The Delhi Police is on earlit mode after the fierce protests over the remarks of foreign celebrities about the peasant movement. On Thursday, news was received that an FIR has been lodged against Greta Thunberg, who works for environmental protection. FIR has been made on provocative tweet. But till Thursday evening, Delhi Police denied the FIR against Greta. Special Commissioner of Delhi Police Praveer Ranjan clearly said that no FIR has been filed on Greta Thanberg. On this matter, Lok Sabha MP and President of All India Majlis-Ittehadul Muslimeen Asaduddin Owaisi also attacked Delhi Police.
किसान आंदोलन को लेकर विदेशी हस्तियों की टिप्पणी पर छिड़े घमासान के बाद दिल्ली पुलिस अर्लट मोड पर है. गुरुवार को खबर मिली कि पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वालीं ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. FIR भड़काउ ट्वीट को लेकर किया गया है. लेकिन गुरुवार शाम तक दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा के खिलाफ FIR की बात से इनकार कर दिया. दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त प्रवीर रंजन ने साफ कहा कि ग्रेटा थनबर्ग पर FIR नहीं हुई है. इस बात पर लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी दिल्ली पुलिस पर हमला किया.
#AsaduddinOwaisi #Gretathunberg #oneindiahindi